boltBREAKING NEWS

क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का आयोजन 15 नवंबर से 

क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का आयोजन 15 नवंबर से 

रायपुर (मनमोहन त्रिवेदी) श्री क्षत्रीय कुमावत खेल समिति, गुजरात राजस्थान, द्वारा सर्व समिति से यह निर्णय लिया गया है कि हर वर्ष की तरह इस बार भी 15वी क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता लक्ष्मी पूरा (सुरास) रायपुर में होगी। 
उद्घाटन समारोह 15 नवंबर को शाम 7 बजे होगा और 4 मैच दिन मे और 2 मैच रात्रि में खेले जाएंगे, प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम को 51000 इनाम और उपविजेता टीम को 31000 का इनाम दिया जायेगा, जो भी टीम भाग लेगी उनको 10 नवंबर 2023 तक फॉर्म जमा करना होगा। सभी मैच का यू ट्यूब पर लाइव लाइव प्रसारण किया जाएगा।